महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने पर बोले संजय राउत- आप खुद इसी आग में जल जाएंगे

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 22 मार्च।
महाराष्ट्र में एंटीलिया-सचिन वाझे के मामले और अब परमबीर सिंह के खत के सामने आने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। परमबीर सिंह ने बीते दिनों उद्धव ठाकरे को एक खत लिखा जिसमें उन्होंने बताया महाराष्ट्र के गृहमंत्री द्वारा 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांग तेज हो गई है।
तो दूसरी तरफ भाजपा के सांसद महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कर रहे है जिसके बाद संजय राउत ने सामने आकर बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि अगर इस्तीफे लेने लगे तो सरकार को चला पाना मुश्किल हो जाएगा। संजय राउत ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात सोचेगा, उसी आग में वह भी जलेगा।
जानकारी के मुताबिक अनिल देशमुख को लेकर शिवसेना के नेता संजय राउत ने राज्यसभा में कहा कि अगर NCP प्रमुख शरद पवार ने फैसला किया है कि मामले की जांच होनी चाहिए तो इसमे क्या गलत है? आरोप तो किसी पर कोई भी लगा सकता है। ऐसे में अगर इस्तीफा लेने लगे तो सरकार चला पाना मुश्किल हो जाएगा।

Comments are closed.