डॉ. जितेंद्र सिंह ने सांसद खेल महोत्सव के समापन की तैयारियों की समीक्षा की

देशभर में एक साथ आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का समापन, विधायक और सांसद करेंगे समन्वय

  • उधमपुर–कठुआ–डोडा लोकसभा क्षेत्र के डीसी और विधायकों के साथ आभासी बैठक
  • सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ होगा समापन समारोह
  • फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल प्रतिभाओं की पहचान और प्रोत्साहन पर जोर
  • प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के लिए पुख्ता कनेक्टिविटी के निर्देश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 दिसंबर: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र उधमपुर–कठुआ–डोडा के उपायुक्तों और विधायकों के साथ आभासी बैठक कर ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। यह समापन समारोह 25 दिसंबर 2025 को देशभर में एक साथ आयोजित किया जाएगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आभासी रूप से संबोधित करेंगे।

बैठक के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के बीच सुचारु समन्वय सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि समापन समारोह में जिला प्रशासन, विधायक और सांसदों की सक्रिय भागीदारी रहेगी, ताकि यह आयोजन सफल और प्रभावी रूप से संपन्न हो सके।

डॉ. सिंह ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 25 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था और इसका उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करते हुए जमीनी स्तर की खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक आयोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि देशभर में खेल से जुड़ा एक स्थायी वातावरण तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को ध्यान में रखते हुए मजबूत कनेक्टिविटी और आवश्यक बुनियादी सुविधाओं वाले स्थलों की पहचान समय रहते कर ली जाए। साथ ही पंचायत, ब्लॉक, जिला और उच्च स्तर पर विजेताओं का विवरण निर्धारित पोर्टल पर समय पर अपलोड करने को कहा, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे प्रशिक्षण और बेहतर अवसर मिल सकें।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि 25 दिसंबर को समापन समारोह का आयोजन सुशासन दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के साथ हो रहा है। इससे शासन, युवा सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण के संदेश को एक साथ जोड़ने का अवसर मिलेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि समापन समारोह में स्थानीय युवा, खिलाड़ी, समुदाय प्रतिनिधि और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। ये कार्यक्रम ‘माई भारत’ मंच के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने सभी हितधारकों से मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव का समापन एक आदर्श राष्ट्रीय आयोजन होना चाहिए, जो खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और फिट, स्वस्थ भारत के सरकार के संकल्प को दर्शाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.