समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “सरदार पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर याद कर रहा हूं। उनकी महान सेवा, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे देश को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा।”
सरदार वल्लभभाई पटेल को उन प्रयासों का श्रेय दिया जाता है जिनके कारण स्वतंत्रता के बाद बड़ी संख्या में रियासतों का भारत संघ में विलय हो गया।
पीएम मोदी ही नही देश के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने KOO पर पोस्ट करते हुए लिखा कि माँ भारती के अनन्य उपासक, भारतीय गणराज्य के शिल्पकार, ‘भारत रत्न’ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखण्ड भारत’ के निर्माण हेतु समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सभी भारतवासियों के लिए एक महान प्रेरणा है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पोस्ट करते हुए लिखा कि महान देशभक्त ”भारत रत्न” लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन. भारत की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए सरदार पटेल का योगदान, हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. कृतज्ञ राष्ट्र उनका वंदन करता है।
केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल ने लिखा कि देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिये जीवन भर समर्पित रहे लौहपुरुष भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
सरदार पटेल की दूरदर्शिता, साहसिक व्यक्तित्व व देश के प्रति निष्ठाभाव सदैव हमें राष्ट्र कार्य के लिए प्रेरित करता रहेगा।
Comments are closed.