सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी, अमित शाह, ओम बिरला और सीएम योगी ने ‘लौह पुरुष’ के राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान को याद किया

  • पीएम मोदी बोले—अखंड और सशक्त भारत के निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय
  • अमित शाह—पहले गृह मंत्री के रूप में आंतरिक सुरक्षा व एकता को बनाया जीवन लक्ष्य
  • ओम बिरला—550 से अधिक रियासतों का विलय, एकीकृत भारत की नींव
  • योगी आदित्यनाथ—‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सुरक्षित भारत’ के शिल्पी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 दिसंबर: राष्ट्रीय एकता के प्रतीक और ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।  अखंड और सशक्त भारतवर्ष के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक और मजबूत भारत के शिल्पकार थे।  देश के पहले गृह मंत्री के रूप में उन्होंने मां भारती की सुरक्षा, आंतरिक स्थिरता और शांति की स्थापना को अपना जीवन लक्ष्य बनाया। सहकारी आंदोलन को पुनर्जीवित कर महिलाओं और किसानों के स्वावलंबन से आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने अदम्य इच्छाशक्ति और अटल संकल्प के बल पर राष्ट्र की अखंडता सुनिश्चित की। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में 550 से अधिक रियासतों का भारत संघ में ऐतिहासिक विलय संभव हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार पटेल का योगदान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सुरक्षित भारत’ के निर्माण में सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.