समग्र समाचार सेवा
चण्डीगढ़, 31 अक्तूबर। चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट के सदस्य श्री सत्य पाल जैन ने कहा कि सरदार वल्वभ भाई पटेल भारत माता के सच्चे सन्त सिपाही सपूत थे, जिन्होंने अपनी योग्यता से सारे देश की अलग-अलग रियासतों को एक लड़ी में पिरोकर एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र का रास्ता साफ किया।
श्री जैन पंजाब विश्वविद्यालय के हॉस्टल नम्बर 4 में नवनिर्मित ‘‘वल्वभ भाई पटेल लाइब्रेरी’’ का उद्धघाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित कर रहे थे। श्री जैन ने कहा कि सरदार पटेल परिवारवाद जिसमें ‘‘पिता-पुत्र, पोता, प्रॉपट्री एवं पावर’’ आदि आते हैं के सख़्त विरोधी थे।
पंजाब विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो0 राज कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरदार पटेल का जीवन और उनके कार्य नई पीढ़ी के लिये एक स्पष्ट संदेश देते हैं जिससे युवाओं को राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन डॉ0 भरत, प्रो0 अरूण ग्रोवर, प्रो0 एस. के. तोमर, प्रो0 अशोक कुमार, श्री देवेश मोदगिल, श्री जगत भूषण, श्रीमति सुखबीर कौर, श्रीमति लतिका शर्मा, श्री गौरव गौड़, डॉ0 कृष्ण गाबा, प्रो0 सुकेश कुमार, प्रो0 सोनल चावला, डॉ0 तमन्ना सहरावत, श्रीमति दीप्ती गुप्ता, श्रीमति मीनाक्षी भी उपस्थित थे।
Comments are closed.