सर्वधर्म संघ के मंजूर बेग ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिया साधुवाद

समग्र समाचार सेवा
भोपाल ,21 फरवरी।मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने आज जो ऐतिहासिक फैसला लेते हुए नई शराब नीति की जो घोषणा की है उसका हम खुले दिल से स्वागत करते हैं और मुख्यमंत्री जी को साधुवाद प्रेषित करते है । मंजूर बेग ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि शराब को बढ़ावा देने से कई घर बर्बाद हो जाते है साथ ही युवा पीढ़ी भी दिशाहीन हो खुद को एवं परिवार को बर्बाद कर देती है । साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने जो निर्णय अहाते बंद करने और शराब व्यवसाय को हतोत्साही करने की दिशा में लिया है वो ऐतिहासिक है जिससे पूरे मध्यप्रदेश की माता बहने खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है ।

Comments are closed.