तिहाड़ जेल में मालिश करवाते दिखे सत्येंद्र जैन, वायरल हुआ वीडियो, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कही यह बात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19नवंबर। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर जांच एजेंसी ईडी ने पिछले दिनों कोर्ट में शिकायत की थी कि उन्हें जेल के अंदर वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. हेड, फुट और बैक मसाज जैसी सुविधाओं के साथ अन्य सहूलियतें दी जा रही हैं. अब इसी दावे से संबंधित नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें जैन जेल के अंदर मसाज सुविधा का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इंडिया डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो को तिहाड़ जेल का बताया जा रहा है.

वीडियो के अनुसार, यह फुटेज 13 सितंबर दोपहर एक बजकर 11 मिनट की है. फुटेज के बाईं तरफ सेल नंबर 1 ए ब्लॉक नजर आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन इसी ब्लॉक में हैं. इस फुटेज में जैन बिस्तर पर आराम फरमाते हुए नजर आ रहे हैं, उनके हाथ में कुछ कागज हैं जिन पर वह लगातार निगाह बना रहे हैं, दूसरी तरफ मसाज कर रहा शख्स लगातार उनके पैरों को दबा रहा है. वह एक तेल उनके पैर पर लगा रहा है.

इसके अलावा इस सेल में कुछ और सुविधाओं के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं. जैसे कि एक तकिया जैन के सिर के पीछे लगी है, जबकि एक उनके बाएं हाथ की तरफ रखी हुई है. इसके अलावा एक कुर्सी पर मसलन भी दिखाई दे रहा है. सेल में डस्टबिन से लेकर पैक्ड पानी की बोतलें भी दिखाई दे रही हैं. जैन की बाईं ओर जो तकिया रखी है उस पर एक रिमोट भी नजर आ रहा है. हालांकि आकृति को देखकर सही अनुमान लगाना मुश्किल है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर यहां तिहाड़ जेल से आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो लीक करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है। सिसोदिया ने भाजपा पर ओछे हथकंडों का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जैन जेल में गिर गए थे. बताते चलें कि जैन मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनकी (जैन) रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं. चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं.’’

सिसोदिया ने यह भी कहा कि जैन पर झूठा मामला दर्ज किया गया है और भाजपा उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा) एमसीडी और गुजरात चुनाव हारने जा रहे हैं तथा इसलिए वे इस तरह के ओछे हथकंडों का सहारा ले रहे हैं। उन्हें दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए.

Comments are closed.