शराब घोटाले में अब फंसे सौरभ भारद्वाज और आतिशी, केजरीवाल ने दिए थे ये संकेत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,01अप्रैल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में सुनवाई के दौरान ASG एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो सीधे-सीधे सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। उनके बयानो के बाद बाद अब शराब घोटाले में सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम सामने आया। दरअसल केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि विजय नायर मुझे नहीं, बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट कर रहे थे।

ASG के मुताबिक केजरीवाल जांच को गुमराह कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज और आतिशी दोनों ही कोर्ट में आज मौजूद थे। सौरभ और आतिशी का नाम लेना इस मामले को अलग मोड़ दे सकता है। हालांकि, ED बेसिकली कह रही है कि केजरीवाल इन दोनों का नाम लेकर गुमराह कर रहे हैं। ये ED की सौरभ भारद्वाज और आतिशी लेकर अपनी राय नहीं है। यहां ED की ओर से ASG ने केजरीवाल के बयान को कोट करते हुए इनका नाम लिया है।

बता दें कि शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद 15 दिन की न्यायिका हिरासत में भेज दिया गया। अब उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। ED का दावा है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में भ्रष्टाचार हुआ है। ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मामले में मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है।

Comments are closed.