समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के बाद अब भारतीय थल सेना में भी अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले भारतीय सेना देश के सभी राज्यों में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है. इसके लिए भारतीय सेना की तरफ से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सेना अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार चेक कर सकते हैं.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा. बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत करीब 25000 भारतीय सेना अग्निवीरों की रिक्तियों पर भर्ती होगी. जिन पदों पर भर्तियां होंगी, उसमें जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पद शामिल हैं.
इन तारीखों पर रखें नजर
थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन- 1 जुलाई 2022 से
भर्ती रैली का आयोजन – दूसरा सप्ताह, अगस्त 2022
पहले बैच की लिखित परीक्षा- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022
ट्रेनिंग सेंटर में पहला बैच रिपोर्ट करेगा – दिसंबर 2022
दूसरे बैच की लिखित परीक्षा का आयोजन – जनवरी 2023
ट्रेनिंग सेटर में दूसरा बैच रिपोर्ट करेगा- फरवरी 2023
अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद यूनिट में रिपोर्ट करेगा- जुलाई 2023
किस राज्य में कब होगी इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली, यहां देखें
TENTATIVE_AGNIVEER_RALLY_SCHEDULE_RECRUITING_YEAR_2022_23_1656384409
Comments are closed.