समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 21 अक्टूबर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखो के कारण राज्य में राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग की भी तैयारियां जोरों पर हैं. इन सबके बीच, राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, विधानसभा चुनाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की तारीख बदल दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुष्कर मेला अब 14 नवंबर को शुरू होगा और 20 नवंबर को समाप्त होगा. पहले यह 14 नवंबर को शुरू होकर 29 नवंबर तक चलने वाला था. लेकिन राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुष्कर पशु मेले का कार्यक्रम बदल दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह शेड्यूल 400 साल के इतिहास में पहली बार बदला गया है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी थी. इसी के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख का भी एलान किया गया. चुनाव आयोग ने राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान कराने का एलान किया था,लेकिन बाद में देवउठनी एकादशी के दिन भारी संख्या में शादियां होने की वजह से चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया. बता दें राज्य की सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा.
Comments are closed.