महाराष्ट्र के शहरों में आज से खुल गए 8वीं से 12वीं के स्कूल, पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरों पर दिखी उत्साह और खुशी

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 4 अक्टूबर। महाराष्ट्र में आज यानि 4 अक्टूबर 2021 से कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज से 5वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं तो वहीं शहरों में अभी 8वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया है।
बता दें कि शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने तीन अक्टूबर को राज्य के शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी जिसमें स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, “सोमवार से स्कूलों के फिर से खुलने के साथ, तैयारी का आकलन करने के लिए राज्य भर के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बैठक के दौरान कुछ स्वागत योग्य सुझाव दिए। ये निश्चित रूप से मदद करेंगे।”

कोविड-19 प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

सभी स्कूलों को सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, रेगुलर सेनिटाइजेशन, हर समय मास्क पहनना व अन्य नियम शामिल हैं। महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के अनुसार, यह ऑनलाइन से ऑफलाइन लर्निंग मोड में आसानी से ट्रांजिशन के लिए किया जाना जरूरी है।

Comments are closed.