हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 100%क्षमता के साथ जल्द खुलेंगे स्कूल, राज्य सरकारों ने किया ऐलान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार ने अपने अपने राज्य में स्कूल खोलने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहली से 7वीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों को खोलने का फैसला किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि विद्यालयों को खोलने का निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में तीसरी से 7वीं तक के कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 10 नवंबर से तथा पहली एवं दूसरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 15 नवंबर से विद्यालय खोलने का फैसला किया गया।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने बसों को पूर्ण क्षमता के साथ चलाने का भी फैसला किया जो पहले 50 फीसद क्षमता के साथ चल रही थीं। राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में 10 -15 दिसंबर तक आहूत करने की सिफारिश भी की है।
तो वही दूसरी तरफ राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में 15 नवंबर से 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ सभी स्कूल-कालेज खोल दिए जाएंगे। राज्य सरकार के द्वारा जारी एक गृह विभाग के आदेश के अनुसार, कोविड मामलों में गिरावट को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दे दी है।

बता दें कि राजस्थान में कोविड के मामलों में कमी आने के बाद अभी तक शिक्षण संस्थान केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जा रहे थे। सोमवार को गृह विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर 15 नवंबर से शिक्षण संस्थानों को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है।
गृह विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कक्षा की गतिविधियां 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू की जाएंगी।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार, राज्य के सभी कोचिंग संस्थान भी 15 नवंबर से अपने शैक्षणिक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक की अनिवार्य आवश्यकता के साथ 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन कर सकेंगे। बता दें कि राजस्थान में सोमवार को चार कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 42 हो गई है।
राजस्थान में 20 सितंबर से कक्षा 6ठी से 8वीं तक के छात्रों के लिए राज्य के सरकारी और निजी स्कूल खोल दिए गए थे। उससे पहले 1 सितंबर से राज्य में 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोले गए थे।

 

Comments are closed.