समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जून: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 जून को चीन के चिंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान कूटनीतिक सक्रियता का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बेलारूस, तजाकिस्तान और कज़ाखिस्तान के अपने समकक्षों से द्विपक्षीय मुलाकातें कर रक्षा सहयोग की दिशा में नए आयाम जोड़े।
रक्षा साझेदारी पर गहराई से हुई चर्चा
बेलारूस के लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन, तजाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल सोब्रीज़ोदा इमोमाली अब्दुरखिम और कज़ाखिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल डौरेन कोसानोव के साथ हुई बातचीत में राजनाथ सिंह ने साझा सुरक्षा और रणनीतिक हितों को प्रमुखता दी। उन्होंने रक्षा उत्पादन में भारत की आत्मनिर्भरता को रेखांकित किया और तकनीकी सहयोग के नए अवसरों की संभावना जताई
आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर साझा चिंता
इन बैठकों में रक्षा मंत्री ने अपने समकक्षों को हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की रणनीति साझा की, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करना है। यह भारत की आतंकवाद के विरुद्ध कठोर नीति का संकेत माना जा रहा है
सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण में सहयोग पर सहमति
बातचीत के दौरान चारों देशों ने सैन्य शिक्षा, प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। यह रक्षा संबंधों को न केवल मजबूती देगा, बल्कि भारत की क्षेत्रीय रणनीतिक स्थिति को और सुदृढ़ करेगा।
Comments are closed.