समग्र समाचार सेवा
राजस्थान, 16जुलाई। “SDRF राजस्थान को मिला सम्मान टीम को सेकेंड भारत पुलिस पुरस्कार 2022 द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार आईपीएस पंकज चौधरी ने प्राप्त किया।
बता दें कि यह प्रतिष्ठित अवार्ड एसडीआरएफ़ राजस्थान टीम द्वारा “रेस्क्यू व रिलीफ़” के लिए वर्षपर्यंत किए गए साहसिक व उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया। टीम ने दिसंबर 2021 से 2022 तक देशभर के पुलिस के विभिन्न विंग द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के आधार पर नॉमिनेशन माँगा गया व विभिन्न कमेटियों के सघन स्क्रीनिंग के उपरांत एसडीआरएफ़ राजस्थान को यह अवार्ड आज दिया गया।
अवार्ड समारोह में दक्षिणी के राज्यों का प्रभुत्व रहा वही उत्तर के राज्यों में राजस्थान SDRF के अलावा दिल्ली को भी अवार्ड मिला। पंकज चौधरी ने आज समारोह में प्रतिष्ठित अवार्ड उन एसडीआरएफ़ के जवानों को समर्पित किया जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर वर्ष 2021 -2022 में विभिन्न रेस्क्यू में हज़ारों लोगों का जीवन बचाया है।
Comments are closed.