सेबी ने अदाणी को दी NDTV के अतिरिक्त 26 फीसदी शेयर खरीदने की मंजूरी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15नवंबर। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह को मीडिया कंपनी NDTV के अतिरिक्त 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर की पेशकश को मंजूरी दे दी है। बता दें कि अदाणी समूह की खुली पेशकश 22 नवंबर से शुरू होगी और 5 दिसंबर को बंद होगी।

जानकारी के मुताबिक, कंपनी के एक शेयर की कीमत 294 रुपये तय की गई है। वहीं सेबी ने 492.81 करोड़ के इस ऑफर के लिए 7 नवंबर को निर्णायक सहमति दी थी।

बता दें कि अदाणी समूह ने इस साल अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण किया था। वीसीपीएल ने एक दशक पहले एनडीटीवी के संस्थापकों डॉ. प्रणव रॉय व राधिका रॉय को करीब 400 करोड़ का लोन दिया था। यह लोन एनडीटीवी को एक शर्त पर दिया गया था कि अगर मीडिया कंपनी कर्ज नहीं चुका पाएगी तो वीसीपीएल एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर पर कभी भी कब्जा कर लेगी।

अदाणी समूह का हिस्सा बनने के बाद वीसीपीएल ने कहा है की वह एनडीटीवी के छोटे शेयरधारकों से कंपनी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाएगी।

बता दें कि इसी के तहत कंपनी के 1.67 करोड़ शेयर 294 रुपये के दर से खरीदने की बात थी। हालांकि, सेबी की तरह से मंजूरी न मिलने के कारण इस ऑफर को लाने मे देरी हो गई।

अब अदाणी समूह को सेबी की मंजूरी मिल गई है, तो एनडीटीवी पर कब्जे करने के लिए समूह आगे बढ़ेगा।

एनडीटीवी के 26 फीसदी अतिरिक्त शेयर खरीदने के साथ ही अदाणी समूह का हिस्सा मीडिया कंपनी में 55 फीसदी से अधिक हो जाएगा।

Comments are closed.