समग्र समाचार सेवा
कनाडा, 12 मई। आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति समानों के साथ कनाडा से दूसरी फ्लाइट देश की राजधानी नई दिल्ली में लैंड हो चुकी है जो कोविड 19 से भारत की लड़ाई में काफी मददगार साबित होगी। बता दें कि यह फ्लाइट 11मई मगंलवार को कनाडा से रवाना हुई है जो 13 मई गुरूवार को भारत पंहुच चुकी है।
कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा तैयार किया गया 300 वेंटिलेटर वाला कनाडाई CC-150 पोलारिस विमान भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में स्थानीय प्रयासों की काफी मदद करेगा।
Successful landing in India of 300 ventilators on a @cfoperations CC-150 Polaris. A total support of 350 ventilators and 25,000 doses of Remdesivir in addition to the $10M pledged to help procure critical medical supplies in India. #CanadaStandsWithIndia🇨🇦🇮🇳#StrongerTogether pic.twitter.com/rqoe1erHZ6
— Canada in India (@CanadainIndia) May 13, 2021
कनाडा के सशस्त्र बलों द्वारा तैनात कनाडाई सीसी-150 पोलारिस विमान में एंटीवायरल रेमडेसिर (brand name Veklury) की 25,000 शीशियों और 50 वेंटीलेटर से भरा हुआ है, जो भारत में महामारी की दूसरी लहर से निपटने में मदद करेगा ।
यह कनाडाई रेड क्रॉस सोसायटी की भारत में महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की खरीद के साथ-साथ 1,450 ऑक्सीजन सांद्रता खरीदने के लिए यूनिसेफ को अनुदान देने के लिए भारतीय रेड क्रॉस को प्रदान किए गए $ 10 मिलियन के अतिरिक्त है।
Another @CanadianForces plane w/ lifesaving supplies has landed in Delhi tonight. To date, Canada has flown in 350 ventilators, 25,000 doses of Remdesivir & provided $10M to locally procure critical medical supplies; 1450 oxygen concentrators will soon follow through @UNICEF pic.twitter.com/ybadHZFZeW
— Nadir Patel (@nadirypatel) May 13, 2021
कनाडा के उच्चायुक्त महामहिम नादिर पटेल ने कहा कि कनाडा से चिकित्सा आपूर्ति की दूसरी खेप सुरक्षित रूप से भारत पहुंच चुकी है, जो भारत के फ्रंटलाइन श्रमिकों के जीवन को बचाने के लिए किए गए अथक प्रयासों में सहायक होगी। हम कोविड 19 के खिलाफ भारत की इस लडाई में भारत के साथ है।
Comments are closed.