दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और दमदार क्षमता को दर्शाते हैं: प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,01नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े वैश्विक स्तर पर परीक्षा की ऐसी घड़ी में भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और दमदार क्षमता को दर्शाते हैं।

प्रधानमंत्री ने ‘X’ पर पोस्ट किया:
‘‘दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े वैश्विक स्तर पर परीक्षा की ऐसी घड़ी में भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और दमदार क्षमता को दर्शाते हैं। हम अधिक-से-अधिक अवसर सृजित करने, गरीबी का तेजी से उन्मूलन करने, और अपने देशवासियों के लिए ‘जीवनयापन को और ज्‍यादा आसान’ बनाने के लिए तेज गति से विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

Comments are closed.