समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 18अप्रैल।
कोविड-19 के संक्रमण से जंग की अगुवाई कर रही मुख्यमंत्री की टीम-11 के कई प्रमुख अधिकारी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। नया नाम सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार का जुड़ गया है। इससे कोविड प्रबंधन के संबंध में नीतिगत निर्णय लिए जाने के बाद उस पर अमल कराने की जिम्मेदारी चुनिंदा अफसरों के कंधों पर केंद्रित हो गई है।
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। डीजीपी भी टीम 11 का हिस्सा थे। मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद डीजीपी ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। डीजीपी ने बताया कि वह अपने सारे काम घर से कर रहे हैं। जूम एप और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। पंचायत चुनाव और कोविड की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
इसके अलावा लखनऊ के नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह भी कोरोना पॉज़िटिव हुए है, उनकी जगह वरिष्ठ IAS भुवनेश कुमार को लखनऊ का चार्ज दिया गया है।
Comments are closed.