जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में विस्फोटक वाले ड्रोन को मार गिराया 

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जुलाई। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है। जी हां एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है और एक ड्रोन को मार गिराया है। बता दें कि इस ड्रोन में पांच किलो आईईडी बरामद हुआ है। इस ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किलोमीटर अंदर भारत की सीमा में मार गिराया गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक राज्य के कनाचक इलाके में ड्रोन को मार गिराया गया. इसमें से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले बुधवार को सतवारी इलाके में भी एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया था. इससे पहले 16 जुलाई को जम्मू एयर बेस के आसपार एक ड्रोन को देखा गया था. इस ड्रोन को राडार में कैद किया गया था।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने संवेदनशील जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की है। पिछले एक महीने के दौरान ड्रोन गतिविधियों में भारी वृद्धि देखी गई है. आतंकी संगठन ड्रोन को दहशत फैलाने के एक नए जरिए के रूप में देख रहे हैं।

इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सोपोर में रातभर चले एनकाउंटर में लश्‍कर-ए-तैयबा के के दो आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ कल रात में बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा गांव में शुरू हुई थी। इस एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकवादी फ़याज़ वार लश्‍कर-ए- तैयबा का टॉप कमांडर है. यह सुरक्षाबलों और नागरिकों पर कई हमलों के जिम्‍मेदार था।
सुरक्षाबलों के मुताबिक, पहले सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय क्षेत्र के अंदर मुद्रा, हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए किया जा चुका है।
आतंकी गतिविधियों में मानव रहित हवाई वाहनों के इस्तेमाल की शुरूआत हो चुकी है।
इसे डिटेक्ट करने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है, जिससे इस नए और उभरते खतरे को प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी किया जा सके।

Comments are closed.