यहां देंखे गुजरात के मंत्रियों की पूरी लिस्ट, इस बार किसे-किसे मिली कैबिनेट में जगह

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 13दिसंबर। गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्रियों ने सोमवार 12 दिसंबर को शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत की निगरानी में सोमवार दोपहर गाधीनगर स्थित न्यू सेक्रेटेरियट कॉम्पलेक्स के हेलिपैड ग्राउंड में तमाम मंत्रियों ने शपथ ली. भूपेंद्र पटेल ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ ली.

इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ 16 नेताओं ने मंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ ली.

गुजरात: कैबिनेट मंत्रियों की सूची
कनुभाई मोहनलाल देसाई
ऋषिकेश गणेशभाई पटेल
पटेल राघवजीभाई हंसराजभाई
बलवंतसिंह चंदन सिंह राजपूत
कुंवरजी मोहनभाई बाबरिया
मुलुभाई हरिदासभाई बेरा
कुबेरभाई मनसुखभाई डिंडोर
भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
हर्ष रमेशकुमार संघवी
जगदीश विश्वकर्मा
राज्य मंत्री
पुरुषोत्तमभाई सोलंकी
खबर बच्चूभाई मगनभाई
मुकेशभाई पटेल
भिक्खुसिंह परमार
प्रफुल पंशेरिया
कुंवरजीभाई हलपति

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में जिन नेताओं को जगह मिली है, उनमें से 11 पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि गुजरात में हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं. यहां 1 दिसंबर और 5 दिसंबर तको दो चरणों में मतदान हुआ था. 8 दिसंबर को घोषित हुए नतीजों में भाजपा को विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 156 पर जीत मिली थी. 17 सीटें कांग्रेस को और 5 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली थीं. स्वयं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपनी घाटलोदिया सीट से रिकॉर्ड 1.92 लाख मतों से विजयी रहे थे.

Comments are closed.