ओमिक्रॉन के खतरों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की अपील, टाला जाए यूपी चुनाव और तुरंत बैन हो चुनावी रैलियां
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 24दिसंबर। एक तरफ अगले साल विधानसभा चुनाव शुरू होने वालें लेकिन उससे पहले देश देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। जिसे देखते हुए देश में कई तरह की पाबंदिया लगाई जा रही है। तो दूसरी तरफ कोरोना के तेजी से बढ़ते खतरों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हाइलेवल बैठक की है जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में जो क्षति हुई है उसको याद कर हर कोई भयभीत है। अब अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है लेकिन ओमिक्रान के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव और रैलियों के दौरान इसके बढ़ने की आशंका जाहिर की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से यूपी चुनाव टालने और रैलियों पर तुरंत पाबंदी लगाने का अनुरोध किया है।
हाईकोर्ट के जज शेखर यादव ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से चुनाव टालने का आग्रह किया है और कहा है कि ‘जान है तो जहान है।’ उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव 1 से 2 महीने टाले जाएं और रैलियों पर फौरन पाबंदी लगा दी जाए
#Omicron: Allahabad High Court on Thursday requested Election Commission of India to immediately ban election rallies & postpone the Assembly polls, if possible, for 1-2 months
The bench of Justice Shekhar Kumar Yadav also urged PM Modi to consider banning election gatherings pic.twitter.com/IPPxmun8Vj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 23, 2021
Comments are closed.