स्वस्थ, प्रसन्न और अपने पृथ्वीराज राज रोड आवास पर आराम कर रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी

निधन की वायरल खबरों की जांच की में पाया गया फर्जी पोस्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जूलाई। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का देहांत हो गया है। वायरल पोस्ट की जांच की गई तो यह खबर फर्जी निकली। आडवाणी के निजी सचिव ने पुष्टि की है कि बीजेपी प्रवक्ता एल के आडवाणी जीवित हैं, स्वस्थ, प्रसन्न और अपने पृथ्वीराज राज रोड आवास पर आराम कर रहे हैं।

लाल कृष्ण आडवानी के निधन के खबरों की जांच के लिए जब समग्र भारत और ग्लोबल गवर्नेंस ने आडवाणी के निजी सचिव दीपक चोपड़ा से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि “ये जानकारी फर्जी है और लालकृष्ण आडवाणी जी स्वस्थ हैं और अपने निवास स्थान पर आराम कर रहे हैं।”

इस फर्जी खबर को फैलाने वाले फेसबुक यूजर परमानंद सैनी फेसबुक पर लगभग 5000 मित्र हैं।

https://x.com/ANI/status/1809504430611656868

Comments are closed.