वरिष्ठ भाजपा नेता अजय विश्नोई का मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तंज़

समग्र समाचार सेवा

भोपाल, 5जनवरी।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने कल हुए शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तंज़ किया है।
एक ट्वीट के ज़रिये अजय विश्नोई ने शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर कहा है कि ‘महाकौशल’ अब उड़ नहीं सकता फड़फड़ा सकता है!
मध्यप्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है। ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री है। सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है।
महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा रीवा संभाग में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते। महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा। खुशामद करते रहना होगा। बधाई

Comments are closed.