समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 15नवंबर।
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि कैलाश सारंग कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग पूर्व मंत्री एवं नरेला विधायक विश्वास सारंग के पिता थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि कैलाश सारंग जी ने मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत कार्यों को याद किया। राज्य के विकास में उनके अहम योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि सारंग को एक दयालु और मेहनती नेता के रूप में भी याद किया जाएगा। उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदना है।
Comments are closed.