समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जनवरी।
नई दिल्ली एम्स प्रशासन ने बताया कि सांसद अजय भट्ट अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। साथ ही सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मेरी बीमारी के दौरान आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना कि, मुझे शुभकामनाएं दी इसके लिए मैं सभी लोगों का हृदय की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया जी, वहां के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और समस्त टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने पूरी लगन और मुश्किल समय में मेरा साथ दिया। साथ ही शुभचिंतकों की शुभकामनाओं तथा जगह-जगह पर पूजा हवन इत्यादि के आयोजनों तथा चिकित्सकों के उपचार से ही मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो पाया हूँ। और जल्द ही आप लोगों के बीच में उपस्थित होऊंगा.!
Comments are closed.