समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अगस्त। वरिष्ठ पत्रकार और हैदराबाद के प्रमुख उर्दू दैनिक अखबार ‘द सियासत’ (The Siasat) के मैनेजिंग एडिटर जहीरुद्दीन अली खान का सोमवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में जहीरुद्दीन अली खान के परिजनों के हवाले से बताया गया है कि उन्हें उस समय दिल का दौरा पड़ा, जब वह प्रसिद्ध लोक गायक और गीतकार गुम्मदी विट्ठल राव उर्फ ‘गदर’ (Gaddar) के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
बताया जाता है कि सिकंदराबाद में अलवाल के पास महाबोधि विद्यालय में जिस समय ‘गदर’ का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा था, उसी समय वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी और करीब 63 वर्षीय जहीरुद्दीन खान भीड़ में फंस गए थे। इसी दौरान जहीरुद्दीन खान को दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद जहीरुद्दीन खान को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जहीरुद्दीन अली खान ‘द सियासत’ की अंग्रेजी वेबसाइट Siasat.com के एडिटर भी थे। वह ‘गदर’ के काफी घनिष्ठों में से एक थे। रविवार को जब ‘गदर’ का निधन हुआ, तब से वह उनके परिजनों के साथ थे।
पत्रकार बिरादरी के बीच जहीर भाई के नाम से लोकप्रिय प्रगतिशील मुस्लिम विद्वान जहीरुद्दीन अली खान दोपहर में अलवाल में लाल बहादुर स्टेडियम से महाबोधि विद्यालय तक ‘गदर’ की शव यात्रा में भी शामिल हुए थे। बताया जाता है कि ‘गदर’ के स्वामित्व वाले महाबोधि विद्यालय में जैसे ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई, वहां भीड़ बढ़ने से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और जहीरुद्दीन उसमें फंस गए और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।
साभार- समाचार4मीडिया
Comments are closed.