दिल्ली-बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों भीषण शीतलहर, IMD का जारी किया अलर्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20दिसंबर। पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर, बिहार-राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित पूरा उत्तर भारत भीषण शीतलहर के कारण लोग परेशान है। दिल्ली में जहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है वहीं राजस्थान के अधिकांश इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. दिल्ली में रविवार को सुबह से ही ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा, वहीं बिहार के 20 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. पूरे उत्तर भारत में अब शीतलहर ने दस्तक दे दी है और मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंडी बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहेगा।

दिल्ली में रविवार की सुबह इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है और कहा है कि तापमान आज भी 4 डिग्री से नीचे रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक कंपकंपाने वाली ठंड से उत्तर भारत में राहत के कोई आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक भीषण शीतल लहर जारी रहेगी।

Comments are closed.