समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 12 जुलाई: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में यौन शोषण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज की घटनाओं के बाद अब भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता (IIMC) से यौन उत्पीड़न का एक नया मामला सामने आया है, जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जोका IIMC में नशीला पदार्थ देकर किया शोषण
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता IIMC की छात्रा नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सेकंड ईयर का मैनेजमेंट छात्र है, जिसने पहले पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की को उसकी सहेली इंस्टीट्यूट कैंपस में लेकर आई थी। यहीं उसे खाने में कुछ नशीला पदार्थ दिया गया जिससे वह बेहोश हो गई।
पुलिस को होश में आकर दी जानकारी
होश में आने के बाद पीड़िता किसी तरह इंस्टीट्यूट से बाहर निकली और ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां से उसे IIMC क्षेत्र के हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन भेजा गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए हरिदेवपुर थाने ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी की सहेली समेत कई लोगों से पूछताछ की है।
कोलकाता में तीसरी बड़ी वारदात
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में कोलकाता में यौन शोषण की यह तीसरी बड़ी घटना है। 9 अगस्त 2024 को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इसी साल 25 जून को लॉ कॉलेज के कैंपस में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गार्ड रूम में गैंगरेप हुआ था। इन घटनाओं ने न सिर्फ कोलकाता बल्कि पूरे राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Comments are closed.