समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18फरवरी।
भाजपा सांसद बी एन बाचेगौड़ा के बेटे एवं निर्दलीय विधायक शरद बाचेगौड़ा ने आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। कांग्रेस में 26 फरवरी को शामिल होने के बारे में लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए शरद ने कहा कि अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन इसी महीने मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं।
भाजपा से बगावत करने के बाद शरद ने दिसंबर 2019 में होसकोट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भगवा पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने वाले एम टी बी नागराज को शिकस्त दी थी
शरद ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के अपने निर्णय के बारे में अपने पिता को औपचारिक रूप से जानकारी नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि सब कुछ सार्वजनिक है, इसलिए मैंने उन्हें अभी कुछ नहीं बताया है। उन्हें इस बात की जानकारी होगी।
Comments are closed.