समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,16अगस्त। महाराष्ट्र की सियासत में हर रोज कोई न कोई नया घटनाक्रम सामने आ ही जाता है। नए घटनाक्रम में कांग्रेस का कहना है कि शरद पवार को केंद्र से मंत्री पद का आफर मिला है। इस बारे में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि BJP से शरद पवार को कैबिनेट मंत्री पद का ऑफर मिला है। उन्होंने कहा कि यही ऑफर देने के लिए अजित और शरद के बीच बैठकें हो रही हैं। वहीं, एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने बुधवार को तमाम ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया।
उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया कि भाजपा ने उन्हें सरकार में कैबिनेट पद की पेशकश की थी। सुप्रिया ने बुधवार को मीडिया से कहा, ‘मुझे किसी प्रकार का ऑफर नहीं दिया गया है। महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है। मुझे केवल 15 अगस्त पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में पता है। MVA में फूट के सवाल पर कहा कि इस पर ना तो मैंने कोई जवाब दिया और ना पवार साहब ने। जो इस प्रकार का बयान दे रहे हैं, उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए।’ वहीं शरद पवार ने आज शाम को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है जिसमें नया खुलासा होने की संभावना है।
Comments are closed.