बीजेपी पर शरद पवार ने निकाला गुस्सा, कहा- एनसीपी ‘भ्रष्ट’ है तो सरकार में क्यों किया शामिल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों खेमों में शक्ति प्रदर्शन का दिन रहा. NCP में टूट के बाद दो गुट में बंटी पार्टी ने अपनी-अपनी ताकतें दिखाने के लिए अलग-अलग बैठक की. बैठक के बाद शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान शरद पवार ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं, किसी को भी NCP का चिह्न नहीं छीनने देंगे. उन्होंने कहा कि NCP ने पिछले 24 साल में महाराष्ट्र में मजबूत नेतृत्व तैयार किया है.

NCP प्रमुख ने कहा, आज पूरा देश हम पर नजर रख रहा है…NCP के लिए यह बैठक ऐतिहासिक है. हमें अपने रास्ते में आने वाली दिक्कतों के बावजूद आगे बढ़ते रहना है. हमें सत्ता की भूख नहीं है, हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी. अगर उसके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकता था.

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शरद पवार ने कहा, ‘आपने एनसीपी को भ्रष्ट कहा.. तो फिर उसके साथ गठबंधन क्यों किया है? उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह एक बार फिर दोहराया गया है. जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया. अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है.

उधर, NCP अध्यक्ष शरद पवार की बेटी और सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘भारत की सबसे भ्रष्ट पार्टी’ होने का आरोप लगाया. अपने चचेरे भाई अजित पवार की तरफ से BJP और PM मोदी की प्रशंसा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सुले ने कहा कि यह वही मोदी हैं, जिन्होंने आरोप लगाया था कि NCP का मतलब ‘प्राकृतिक रूप से भ्रष्ट पार्टी’ है. अजित पवार की तरफ से चाचा शरद पवार को उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए ‘घर पर बैठने’ और युवाओं का मार्गदर्शन करने की सलाह देने पर सुले ने पलटवार करते हुए कई बुजुर्ग हस्तियों का उदाहरण दिया, जो अभी भी अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.

सुले ने घोषणा की कि चाहे कुछ भी हो, NCP का नाम और चुनाव चिन्ह शरद पवार द्वारा स्थापित और विकसित की गई मूल पार्टी के साथ ही रहेगा और इसका लालच करने वाले सभी लोगों को उनकी जगह दिखाई जाएगी.

Comments are closed.