शशि थरूर ने विपक्षी गठबंधन का नाम BHARAT रखने की दी सलाह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6सितंबर। देश में इंडिया बनाम भारत पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में मचे घमासान के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विपक्ष को एक सलाह दी है। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने अब विपक्षी गठबंधन का नाम BHARAT करने की सलाह देते हुए बीजेपी पर तंज भी कस दिया है। अभी तक I.N.D.I.A. के जरिए बीजेपी पर हमला बोल रहा विपक्ष अब भारत के हथियार से भाजपा को घेरने की तैयारी में जुट गया है। गौरतलब है कि जी-20 के डिनर के लिए निमंत्रण कार्ड पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने के बाद विपक्ष ने सत्तारूढ़ दल को निशाने पर ले रखा है।

थरूर ने ट्वीट कर कहा कि हम अब खुद को अब Alliance for Betterment (प्रगति), Harmony (सौहार्द्र) And Responsible Advancement for Tomorrow (कल के विकास या तरक्की वाला) (BHARAT) के नाम से पुकार सकते हैं। इस तरीके से शायद हम सत्तारूढ़ पार्टी को नाम बदलने की मूर्खतापूर्ण खेल से रोक सकेंगे।

अगर विपक्ष थरूर के सुझाव को मान लेता है तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया की जगह अब भारत के जरिए भाजपा पर वार करते नजर आ सकते हैं। केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 5 दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है। माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान सत्तारूढ़ देश का नाम इंडिया की जगह भारत करने का प्रस्ताव ला सकती है। हालांकि केंद्र सरकार ने सत्र का एजेंडा नहीं बताया है।

Comments are closed.