शेफाली जुनेजा बनीआईसीएओ की अध्यक्ष, 12 साल बाद भारत को मिला यह सौभाग्य

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 सितंबर। शेफाली जुनेजा को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) विमानन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

भारत ने 12 साल के अंतराल के बाद यह जिम्मेदारी संभाली है। शेफाली इस रणनीतिक समिति का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं।

लगभग दो साल पहले 2019 में, भारत सरकार ने शेफाली जुनेजा को तीन साल की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की परिषद में भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया। जुनेजा वर्तमान में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MCA) में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

परिषद के सदस्य राज्यों को तीन शीर्षकों के तहत चुना जाता है, अर्थात हवाई परिवहन में प्रमुख महत्व वाले राज्य, नेविगेशन के लिए सुविधाओं के प्रावधान में सबसे बड़ा योगदान देने वाले राज्य। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की स्थापना 1944 में हुई थी। इसका मुख्यालय मॉन्ट्रियल, कनाडा में है।

बता दें आईसीएओ अंतरराष्ट्रीय वायु नौवहन के सिद्धांत और तकनीकों को नियत करती है। यह वायु यातायात की योजनाओं का पालन करवाने वाली और सुरक्षित व क्रमवार विकास को सुनिश्चित करने वाली समिति है।

Comments are closed.