शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मोगा से तोता सिंह को बनाया उम्‍मीदवार

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 3 सितंबर। पंजाब विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अब अपने-अपने उम्‍मीदवारों के नाम की घोषण करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मोगा और धर्मकोट से एक पिता-पुत्र की जोड़ी को उम्मीदवार घोषित किया है।

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ जत्थेदार तोता सिंह को धर्मकोट से उम्मीदवार घोषित किया गया है जबकि उनके बेटे बरजिंदर सिंह बराड़ उर्फ माखन को मोगा से उम्मीदवार घोषित किया गया. पिछले विधानसभा चुनावों में पिता-पुत्र की ये जोड़ी इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ी थी लेकिन कांग्रेस उम्मीदवारों से उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. सुखबीर सिंह बादल ने दोनों उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ये भी कहा है कि अगर शिअद-बसपा सत्ता में आती है तो तोता सिंह को मंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी किसान समर्थक ताकतें शिअद के बैनर तले जमा हो रही हैं और यह कांग्रेस को पसंद नहीं है।

Comments are closed.