समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 13जनवरी। विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना यूपी में किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। राउत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन हम राज्य में अब बदलाव चाहते हैं। हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि हम पहले बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे।
इससे पहले बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने यूपी सरकार में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा के कुछ और विधायकों के इस्तीफे को लेकर बयान दिया था। उन्होंने दावा किया कि यह तो सिर्फ शुरुआत है और उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बदलाव अब तय है और राज्य के एक मंत्री तथा कुछ अन्य बीजेपी विधायकों के हाल में पार्टी छोड़ने से इसकी शुरुआत हो गई है।
संजय राउत ने मंगलवार को कहा था कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जहां 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले दो महीने में सात चरण में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले भाजपा में भगदड़ मची हुई है।
Shiv Sena will not be part of any alliance in UP. We have ideological differences with Samajwadi Party but we want a change in the state. We have been working for a long time in UP but didn't contest elections because we didn't want to hurt BJP: Shiv Sena MP Sanjay Raut https://t.co/auSGkFaAwv pic.twitter.com/tdhoLW5qhJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 13, 2022
Comments are closed.