22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए शिवसेना नेता संजय राउत

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 8अगस्त। शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाला मामले में मुंबई की एक आदालत ने 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने आज यानी सोमवार 8 अगस्त को इस मामले में सुनवाई करते हुए शिवसेना नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया.
इससे पहले अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को निर्देश दिया कि शिवसेना नेता को न्यायिक हिरासत में सभी जरूरी दवाएं मुहैया कराई जाएं. इससे पहले 1 अगस्त की सुनवाई में कोर्ट ने संजय राउत को 4 अगस्त तक के लिए ईडी की हिरात में भेज दिया था. उसी दिन ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करके विशेष अदालत में पेश किया था.

ज्ञात हो कि ईडी के अधिकारियों ने 31 जुलाई को शिवसेना नेता संजय राउत के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई थी. ईडी ने उन्हें 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि ईडी ने 28 जून को संजय राउत को 1034 करोड़ के पात्रा चाल घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के केस के तहत नोटिस भेजा था.

Comments are closed.