गोविन्द मालू
भाजपा के मालवा निमाड़ के वार रूम मीडिया प्रभारी गोविन्द मालू ने कहा कि भाजपा के पक्ष में जो अंडर करंट था वह बड़े मतदान के प्रतिशत के रूप में आया है।शिवराज लहर कॉंग्रेस पर कहर बनकर टूट पड़ी, हम मालवा निमाड़ की सातों सीटें जितेंगे । मतदाताओं नें कमलनाथ सरकार की असफलता औऱ वादा खिलाफी के विरुद्ध अपनी भावना की अभिव्यक्ति ईवीएम पर बड़ी संख्या में जाकर की है।
श्री मालू ने मतदाताओं का आभार और कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी से मतदान प्रतिशत को बरकरार रखने के लिए किए उनके परिश्रम और काँग्रेसी हथकंडों से बगैर विचलित हुए धैर्य- संयम रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।
Comments are closed.