शिवराज सिंह चौहान का ‘मुख्यमंत्री राइज स्कूल’ का ऐलान, गांव के बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12नवंबर। मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. राज्य में मतदान की त‍िथ‍ि करीब आते ही नेताओं की सभाओं और रैलियों का दौर चरम पर है. दिवाली का दिन होने के बाद बावजूद मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सागर जिले में रोड शो किया और फिर खुरई में रोड शो के साथ जनसभा को भी संबोधित किया.

खुरई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री चौहान ने कहा, अब हम पूरे मध्य प्रदेश में हर 25-30 गांवों के बीच एक मुख्यमंत्री राइज स्कूल बनाएंगे. उन्होनें कहा स्कूल में लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास और छात्रों को लाने और छोड़ने के लिए बस सेवा होगी और ये सब मुफ़्त होगा.

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र
इससे पहले शनिवार, 11 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने वादों का पिटारा खोल दिया. भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने अपने इस वचन पत्र को ‘संकल्प-पत्र’ नाम दिया है, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जारी किया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या-क्या है?
बीजेपी गेहूं 2700 और धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदेगी.
तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक.
विंध्य एक्सप्रेस, मध्य भारत एक्सप्रेस.
रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट.
ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो.
लाड़ली बहनों को पक्के मकान दिए जाएंगे.
हर ST ब्लॉक में खुलेगा मेडिकल कॉलेज.
गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक की शिक्षा फ्री.
गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे.
एमपी में बनाएंगे 13 सांस्कृतिक लोक.
3 लाख करोड़ रुपए आदिवासी कल्याण के लिए.

Comments are closed.