तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
नए वर्ष पर ग्राम सभा से लेकर कृषि विज्ञान केंद्र तक, अहिल्यानगर और नासिक में होंगे कई अहम कार्यक्रम
-
तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर केंद्रीय कृषि मंत्री
-
अहिल्यानगर और नासिक में कई अहम कार्यक्रम
-
ग्राम लोणी बुदरुक में नववर्ष ग्राम सभा
-
किसानों, श्रमिकों और युवाओं से सीधा संवाद
समग्र समाचार सेवा
अहिल्यानगर | 31 दिसंबर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (अहमदनगर) और नासिक जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यह दौरा किसानों, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए नए अवसरों को समर्पित रहेगा।
दौरे के पहले दिन यानी 31 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री अहिल्यानगर पहुंचेंगे, जहां वे बाभलेश्वर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे किसान समूहों और एफपीओ से मुलाकात कर खेती से जुड़े जमीनी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। किसानों की आय बढ़ाने, प्राकृतिक खेती, आधुनिक कृषि तकनीक, सिंचाई, जल संरक्षण और फसल बीमा जैसे विषय उनके संवाद का मुख्य केंद्र रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री किसानों से सीधे संवाद करते हुए बाजार तक बेहतर पहुंच, फसल विविधिकरण, मूल्य संवर्धन और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के माध्यम से संगठित कृषि को बढ़ावा देने पर अपने विचार साझा करेंगे।
नववर्ष पर ग्राम सभा में संवाद, अधिकारियों को दिलाएंगे संकल्प
1 जनवरी 2026 को श्री शिवराज सिंह चौहान नववर्ष के अवसर पर पौधारोपण करेंगे। इसके बाद प्रातः 10 से 11 बजे तक वे कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों को वर्चुअल संबोधन कर नए वर्ष के लिए संकल्प दिलाएंगे।
दोपहर 2 बजे, शिरडी के पास स्थित ग्राम लोणी बुदरुक में आयोजित ग्राम सभा में वे ग्रामीणजनों, श्रमिकों और मजदूर भाई-बहनों से सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ग्रामीण एवं किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी साझा की जाएगी।
नासिक में विद्यार्थियों और शोधार्थियों से संवाद
2 जनवरी 2026 को केंद्रीय मंत्री का प्रमुख कार्यक्रम नासिक में आयोजित होगा। वे कृषि विज्ञान केंद्र, यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (YCMOU) में दोपहर 12:15 बजे से आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के तहत कुलपति एवं वरिष्ठ अधिकारियों से सौजन्य भेंट के बाद औपचारिक उद्घाटन होगा। इसके पश्चात श्री चौहान विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे तथा प्रश्नोत्तर और इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से युवाओं से संवाद करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.