राज्यपाल अनुसुईया उइके को श्री नेताम ने आदिवासी समाज की समस्याओं से कराया अवगत

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 19जुलाई। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री अरविंद नेताम ने भेंट की। साथ ही राज्यपाल को आदिवासी समाज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने आदिवासी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, फर्जी आदिवासी बनकर मुआवजा लेना और गलत परिसीमन के कारण आरक्षित विधानसभा क्षेत्र का सामान्य हो जाना, आदिवासियों पर उत्पीड़न इत्यादि जानकारी दी। राज्यपाल सुश्री उइके ने उन्हें उनके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

Comments are closed.