शुभेंदु अधिकारी ने भरा नामांकन, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रियो भी रहे मौजूद
समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 12 मार्च।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में नंदीग्राम की सीट पर जमकर मुकाबला होने वाला है, क्योंकि यहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। शुभेंदु अधिकारी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। शुभेंदु अधिकारी के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रियो भी मौजूद रहे।
शुभेंदु अधिकारी ने इस दौरान कहा कि मुझे लोगों के आशीर्वाद मिलने की उम्मीद है। मुझे विश्वास है कि लोग भाजपा का समर्थन करेंगे और वास्तविक रूप से बंगाल में विकास लाएंगे। किसी से प्रतियोगिता का सवाल ही नहीं उठता है। बाजपा ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इस बार पार्टी एक मजबूत सरकार बनाएगी। वहीं ममता बनर्जी के मामले पर उन्होंने कुछ नहीं बोला और कहा कि भगवान मेरे साथ है।
बता दें कि नामांकन भरने से पूर्व शुभेंदु अधिकारी सिंहवाहिनी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद अधिकारी जानकी नाथ मंदिर पहुंचे और शहीद वेदी के सामने नतमस्तक होकर प्रणाम किया. बता दें कि साल 2007 में नंदीग्राम में आदोलन कर रहे जिन लोगों की मौत हुई, उन्हीं की याद में इस शहीद वेदी को बनाया गया है. शुभेंदु ने इस दौरान कहा कि शहीद वेदी को मैंने ही बनवाया है।
Comments are closed.