केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की मुलाकात, परिवारजनों नें सीबीआई जांच के लिए की मांग

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ, 4जून। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मूसेवाला के पिता अमित शाह के सामने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया और कहा कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी करे. इस मुलाकात का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी किया गया है. वीडियो में देख सकते है कि मूसेवाला के पिता बलवीर कौर फूट-फूटकर रो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे की हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की.

मिली जानकारी की अनुसार, अमित शाह ने मूसेवाला के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है जल्द ही सीबीआई या एनआईए को मामले की जांच सौंपी जा सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार, मूसेवाला के परिजनों की मुलाकात चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पर हुई. 15 से 20 मिनट तक चली इस बैठक में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मूसेवाला के घर शोक जताने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मौजूद रहीं. एक दिन पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शाह को पत्र लिखकर उनके बेटे की हत्या की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मूसेवाला के घर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी.

Comments are closed.