असम में बाढ़ राहत के लिए सिंदे गुट देगा 51 लाख रुपये का दान

समग्र समाचार सेवा
गुवाहाटी, 29 जून। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच असम के गुवाहाटी में डेरा डाले एकनाथ शिंदे गुट ने असम में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 51 लाख रुपये का दान देने का ऐलान किया है।
असम में आई बाढ़ और भूस्खलन से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में बागी विधायकों की मदद से बाढ़ प्रभावितों को राहत मिल पाएगी. विधायकों के ऊपर लाखों रुपये खर्चा होने की चर्चा के बीच डोनेशन करने की घोषणा हुई है.

इस बात की जानकारी शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि शिवसेना विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है. तो वहीं महाराष्ट्र में जल्द ही फ्लोर टेस्ट होने वाला है जिसके लिए ये विधायक कभी भी मुंबई पहुंच सकते हैं.

कहा जा रहा है कि मुंबई में होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए बागी विधायक जल्द ही गुवाहाटी छोड़कर मुंबई पहुंच सकते हैं. लेकिन उससे पहले वो गोवा जाएंगे. पहले मुंबई से सूरत होते हुए गुवाहाटी पहुंचे थे और वापसी में भी गुवाहाटी से गोवा फिर मुंबई पहुंचेगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोवा में ये लोग ताज कन्वेंशन होटल में ठहरेंगे. इस होटल के 70 कमरों को बुक किया गया है.
उन्होंने शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के विधायक उनसे एनसीपी और कांग्रेस (सरकारी सहयोगी) से दूरी बनाने का आग्रह कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी उनकी नहीं सुनी।

केंद्र सरकर ने कहा, “शिवसेना के अधिकांश विधायकों ने इन दोनों दलों से दूर जाने का फैसला किया है, इसलिए उनके (ठाकरे) शेष शिवसेना विधायकों को फ्लोर टेस्ट के समय हमारे व्हिप का पालन करना होगा।”

Comments are closed.