सिरसा चुनाव 2022:अभय चौटाला के बेटे करण चौटाला ने 600 से अधिक वोटों से राजकुमार नैन के हराकर दर्ज की जीत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,27 नवंबर। हरियाणा जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के बेटे करण सिंह चौटाला ने मंत्री रंजीत चौटाला के नजदीकी राजकुमार नैन को हरा दिया है. सिरसा में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के बेटे करण सिंह चुनावी मैदान में थे और उनके खिलाफ राजकुमार नैन थे. करण चौटाला ने 600 से अधिक वोटों से राजकुमार नैन के हराकर जीत दर्ज की है.
करण सिंह चौटाला के चुनावी मुद्दे
करण चौटाला ने नशे को मुक्त करने तथा विकास के नाम पर लोगों से वोट करने की अपील की थी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा था कि घोटालों के खिलाफ जांच बिठाएंगे और ब्यौरा बनाएंगे कि पहले क्या क्या काम हो चुके हैं. साथ ही जिला परिषद के नीचे आने वाले विभागों से संपर्क कर गांवों की समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
सिरसा में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मनजीत कौर ने भी जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतै है. रविवार को 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के निर्वाचित सदस्यों के लिए हुए मतदान के परिणाम अब सामने आ रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी
हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 मतगणना टेबल और न्यूनतम 10 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गई है. पूरी मतगणना प्रक्रिया पर पुलिसा की नजर है. साथ ही मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी की जा रही है.
Comments are closed.