समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 3 जुलाई: दिशा सालियन मौत मामले में मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) की रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़ आ गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से आदित्य ठाकरे और ठाकरे परिवार से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।
‘आदित्य ठाकरे का चरित्र हनन हुआ’
संजय राउत ने कहा कि दिशा सालियन की मौत को लेकर बीजेपी नेताओं ने आदित्य ठाकरे का नाम जानबूझकर घसीटा और बेबुनियाद आरोप लगाकर उनका चरित्र हनन किया। राउत ने कहा, ‘‘अब जब SIT ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि दिशा सालियन की मौत महज एक दुर्घटना थी और इसमें कोई साजिश नहीं थी, तो देवेंद्र फडणवीस, नितेश राणे, एकनाथ शिंदे और बीजेपी के सभी नेताओं को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।’’
SIT रिपोर्ट में क्या कहा गया?
मुंबई पुलिस की SIT ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है जिसमें दिशा सालियन की मौत को लेकर साजिश या हत्या की संभावना को खारिज कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिशा की मौत ऊंचाई से गिरने की वजह से हुई थी। जांच में किसी तरह की आपराधिक साजिश या षड्यंत्र के कोई सबूत नहीं मिले हैं। SIT ने गवाहों के बयान, फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की बारीकी से जांच की।
महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति
SIT रिपोर्ट के सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट बढ़ गई है। संजय राउत के बयान ने बीजेपी और शिंदे गुट पर दबाव बढ़ा दिया है। अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे इस पर क्या जवाब देते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.