समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। सरकार ने कहा है कि संघर्ष से प्रभावित सूडान में लगभग तीन हजार पांच सौ भारतीय नागरिकों और एक हजार भारतीय मूल के लोगों के होने की संभावना है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने दिल्ली में कहा कि सूडान में स्थिति अत्यन्त अस्थिर है और भारत लगातार वहां के हालात पर नजर रखे हुए हैं। विदेश मंत्री डॉ, सुब्रह्मणयम जयशंकर ने वहां से लोगों को निकालने के लिए अमरीका, सउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से बात की है।
विदेश सचिव ने यह भी कहा कि सूडान में संचार सुविधाएं स्थापित हो चुकी हैं जिनके माध्यम से भारतीय नागरिक स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। साथ ही भारत सरकार ने भी उन्हें आवश्यक परामर्श दिये हैं। विनय मोहन क्वात्रा ने कहा है कि भारतीय दूतावास ने वहां ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग तीन हजार भारतीय नागरिक अपना पंजीकरण करा चुके हैं और तीन सौ अन्य लोग दूतावास के संपर्क में हैं।
Comments are closed.