समग्र समाचार सेवा
बुडापेस्ट, 28 फरवरी। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर ‘ऑपरेशन गंगा‘ के तहत छठी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना हुई है। इसमें 240 भारतीय नागरिक बैठै हैं। इससे पहले रूस के हमले से यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को रोमानिया के बुखारेस्ट से लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने नागरिकों का स्वागत किया। वापस लौटे लोगों से सिंधिया ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप सभी बहुत कठिन दौर से गुजरे हैं, बहुत कठिन समय रहा। लेकिन यह जान लीजिए कि प्रधानमंत्री हर कदम पर आपके साथ हैं, भारत सरकार हर कदम पर आपके साथ है और 130 करोड़ भारतीय हर कदम पर आपके साथ हैं।’
पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से भारत का संपर्क
भारत ने पहले ही पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में 24 घंटे के नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं, ताकि इन देशों से लगने वाली यूक्रेन की सीमा से जरिए भारतीयों को निकाला जा सके। इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लगभग 13,000 भारतीय अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और सरकार उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने का प्रयास कर रही है।
यूक्रेन की राजधानी कीव से हटा वीकेंड कर्फ्यू
यूक्रेन की राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटने की जानकारी आई है। वहां सभी छात्रों को कहा गया है कि वे रेल पकड़कर अपने आगे के सफर के लिए जाएं। सभी से पश्चिमी हिस्से की तरफ जाने को कहा गया है। यूक्रेनी रेलवे फंसे छात्रों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसके अलावा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बसों में शेहिनी (यूक्रेन) से दूर बुडोमिर्ज (पोलैंड) ले जाया जा रहा है।
स्पाइसजेट भी करेगा भारतीयों को लाने में मदद
एयर इंडिया के बाद अब स्पाइसजेट भी भारतीय को यूक्रेन से निकालने में मदद करेगी। स्पाइसेट हंगरी (के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाएगी। इन स्पेशल फ्लाइट के लिए बोईंग 737 का इस्तेमाल किया जाएगा। स्पाइसजेट की ये फ्लाइट दिल्ली वापस आएंगी।
यूक्रेन ने 24 फरवरी को बंद किया था देश का हवाई क्षेत्र
यूक्रेन के अधिकारियों ने 24 फरवरी की सुबह यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया और यूक्रेन-हंगरी सीमा पर पहुंचे थे, उन्हें भारत सरकार के अधिकारियों की मदद से सड़क मार्ग से क्रमश: बुखारेस्ट और बुडापेस्ट ले जाया गया, ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ान के जरिए स्वदेश लाया जा सके।
Comments are closed.