चांदी में मामूली गिरावट, जानें- आज किस भाव में बिक रहा है सोना?

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जुलाई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भावों में हल्की मजबूती देखी जा रही है. डॉलर में मजबूती आने से सोने को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा है. वहीं चांदी के भावों में हल्की कमजोरी देखी जा रही है. एमसीएक्स सोना अगस्त वायदा 0.02 फीसदी यानी 8 रुपये की मामूली मजबूती के साथ 50,787 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 0.04 फीसदी यानी 21 रुपये की कमजोरी के साथ 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
बता दें, बीते हफ्ते शुक्रवार को सोना अगस्त वायदा 50,779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी सितंबर वायदा 57,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,853 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 56,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी

जानें- आपके शहर में किस भाव पर बिक रहा है सोना?
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल और चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 46,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. वहीं, पुणे में 22 कैरेट सोने के रेट 46,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में चांदी के रेट 57,200 रुपये प्रति किलो पर हैं. केरल में चांदी के भाव 63,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ में चांदी के भाव 57,200 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.

Comments are closed.