समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अक्टूबर। भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में शुक्रवार को मामूली उछाल देखने को मिला। एक दिन में कोरोना के 16,326 नए केस मिले हैं तो वहीं 666 लोगों की की मौत के साथ ही मौत की संखया में फिर बड़ा इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस की संख्या 1,73,728 है।
देश में भले ही एक दिन में कोरोना के 16,326 नए केस ही मिले हैं, लेकिन मौतों की बड़ी संख्या डराने वाली है. हालांकि नए केसों का आंकड़ा कम होने की वजह से थोड़ी राहत जरूर है. बीते एक दिन में 17,677 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. इस तरह एक्टिव केसों में भी 1 हजार से ज्यादा की कमी देखने को मिली है, लेकिन कोरोना से मौतों के ट्रेंड ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।
त्योहारी सीजन में लोग लापरवाही बरत रहे हैं जो चिंताजनक है। ये लापरवाही अभी सबपर भारी पड़ सकती है. भले ही आपने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हों, लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है। कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है। मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी और सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें. लापरवाही सबके लिए फिर से मुसीबत बन सकती है।
Comments are closed.