समग्र समाचार सेवा
लखनऊ,02 फरवरी।उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर यूपी विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगे. एनडीए के विधायकों और मंत्रियों ने जय श्री राम के नारे लगाए हैं.
इस दौरान बीजेपी के सभी विधायक और मंत्री जय श्री राम का भगवा पटका डालकर सदन पहुंचे. एनडीए विधायक और मंत्रियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया. राम मंदिर के लिए सदन में नारों से धन्यवाद दिया गया. वहीं बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट सत्र है तो इस दौरान वर्ष 2024-25 का बजट भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल में प्रस्तुत होगा और वर्ष भर की आय पर सदन में चर्चा होगी.
बजट सत्र को लेकर क्या बोले सीएम योगी?
सीएम योगी ने कहा, ‘सत्र प्रारंभ होने से पहले दलीय नेताओं से संबंधित बैठक और उससे पूर्व एडवाइजरी कमेटी की बैठक संपन्न कर जो कार्ययोजनाएं तय हुई हैं उसके अनुसार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है. उत्तर प्रदेश विधानमंडल 25 करोड़ जनता की आशा, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का एक केंद्र है.’
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है. ये बजट सत्र है और बजट सत्र में सभी विधायकों को भाग लेकर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपना योगदान करना चाहिए. समाजवादी पार्टी अपने डीएनए को कभी भी बदल नहीं पाई. उसका अराजकता और गुंडई फैलाना अभी भी कायम है.’
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
सत्र से पहले सरकार को घेरते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में व्यापार करने में आसानी नहीं है बल्कि अपराध करने में आसानी है. बीजेपी की सरकार में ये वो प्रदेश बन गया है जिसमें न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है. इस सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस ही जीरो हो गई है. उत्तर प्रदेश में ऐसी लूट कभी नहीं हुई. जो लोग जीरो टॉलरेंस का नारा देते थे वो कानून व्यवस्था में जीरो हैं. पीडीए के अधिकार को छीनने में नंबर एक हैं.’
Comments are closed.